MENU

वर्चुअल पोस्टमॉर्टम

वर्चुअल पोस्टमॉर्टम सामान्य पोस्टमॉर्टम से काफी ज़्यादा अलग होता है। वर्चुअल पोस्टमॉर्टम (Vertual PostMortem) में डेड बॉडी पर डॉक्टर कोई कट या चीरा नहीं लगाते है। बिना पार्थिव शरीर को छुए पूरी बॉडी स्कैन की जाती है। डॉक्टर की टीम बड़ी स्क्रीन पर बैठकर छोटी -छोटी जानकारियों के बारे में जांच पड़ताल करती हैं। मौत के कारण की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करती है ताकि जरुरत पड़ने पर जानकारी दी जा सकें।

कामेडियन किंग राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की डेड बॉडी का परिवार वालों की मांग पर वर्चुअल पोस्टमॉर्टम किया गया। भारत ही नही पूरे साउथ एशिया में पहली बार किसी शव का वर्चुअल पोस्टमॉर्टम हुआ है। एम्स (AIIMS, Delhi) में राजू श्रीवास्तव के शव का वर्चुअल पोस्टमॉर्टम किया गया।

  • प्रमुख खबरें