MENU

क्या होती है ब्लू बुक – पीएम सुरक्षा ?

देश के प्रधानमंत्री जब भी किसी राज्य में दौरे पर जाते है तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उस राज्य की पुलिस और एसपीजी की होती है। पीएम की सुरक्षा को लेकर एक प्रोटोकॉल होता है।

एसपीजी यानि स्पेशल प्रॉटेक्शन ग्रुप का गठन 1988 में संसद में एक्ट पारित कर किया गया था। ब्लू बुक राष्ट्रीय सुरक्षा का दस्तावेज है। जिसमें वीवीआईपी की सुरक्षा के नियमों की विस्तृत जानकारी लिखी होती है जिसकों कि एसपीजी फॉलों करती है। प्रधानमंत्री की यात्रा के पूर्व केंद्रीय एजेंसियां और राज्य पुलिस मिलकर विस्तृत अभ्यास करती है और साझा गाइडलाइन बनाकर ही कार्यक्रम तय किया जाता है। ब्लू बुक के अनुसार, किसी भी आपात स्थिति की तैयारी राज्य पुलिस को पहले से ही करके रखनी होती है और किसी भी बदलाव की स्थिति में राज्य पुलिस प्रमुख एसपीजी को देनी होती है।

  • प्रमुख खबरें