MENU

क्या आप अपने गैस सिलेंडर के बारें में जानते है ?

गैस सिलेंडर की भी अपनी लाइफ होती है कंपनी नियमों के अनुसार हर पांच साल के बाद इनकी टूट फूट, लीकेज और कई तरीके से जांच की जाती है। जांच रिपोर्ट ठीक होने पर सिलेंडर का रिन्यूअल करके एक्सपायरी डेट को पांच साल के लिए बढ़ा दिया जाता है। एक सिलेंडर की औसतन आयु 18 साल होती है।

आप अपने सिलेंडर की एक्सपाइयरी डेट को स्वंय भी चेक कर सकते है। अगर आप ध्यान से सिलेंडर को देखें तो उस पर अंग्रेजी के एलफाबेट A,B,C,D लिखें होते है। ये सिलेंड़र के एस्पायरी महीनें का दर्शाते है और इसी के साथ जो संख्या लिखी होती है उससे सिलेंड़र के एस्पायरी साल का पता चलता है।

एक्पायरी डेट को चेक करने का तरीका:-
A- जनवरी, फरवरी, मार्च
B- अप्रैल, मई, जून
C- जुलाई, अगस्त, सितंबर
D- अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर

अगर किसी सिलेंड़र पर D15 लिखा है तो वह सिलेंड़र दिसंबर 2015 में एक्सपायर होगा।

सामान्य तौर पर एक घरेलू गैस सिलेंड़र में 14 किलों 200 ग्राम और व्यावसायिक गैस सिलेंड़र में 19 किलों गैस की सप्लाई की जाती है।

  • प्रमुख खबरें