MENU

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन 18 ओटीटी पर लगाई रोक।

नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने मनोरंजन के नाम पर अश्लील सामग्री दिखाने वाले 18 ओटीटी (OTT Platform)  प्लेटफॉर्म और उससे जुडें सोशल मीडिया खातों को बंद कर दिया, इनमें 19 वेबसाइट, 10 ऐप, 57 सोशल मीडिया हैंडल पर गुरुवार को रोक लगा दी।

मंत्रालय ने जिन 10 ऐप पर रोक लगाई ही उनमें 7 गूगल प्ले स्टोर पर और 3 ऐप्पल ऐप स्टोर पर थे। मंत्रालय के अनुसार,  इन ओटीटी ऐप को कई बार चेतावनी दी गई थी, इसके बाबजूद भी इनकी प्रसारण सामग्री में किसी तरह का सुधार नही हुआ। इन प्लेटफॉर्म पर डाली गई साम्रगी अभद्र, अश्लील और महिलाओं को अपमानजनक तरीके से चित्रित करने वाला पाया गया। छात्र और शिक्षक के रिश्तों के अलावा पारिवारिक रिश्तों को भी गलत तरीके से पेश किया जाता था।

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोक लगाई गई-

ड्रीम्स फिल्मस, वूवी, येस्मा, अनकट अड्डा, ट्राई फिलक्स, एक्स प्राइम, नियॉन एक्स वीआईपी, बेशर्म, हंटर्स, रेबिट, एक्सट्रामूड, न्यूफिल्किस, मूडएक्स, मोजफिलक्स, हॉटशॉटस वीआईपी, फ्यूजी, चीकूफिलक्स, प्राइम प्ले ।

यह कार्यवाही सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम 2000 के प्रावधानों के तहत की गई है।

  • प्रमुख खबरें