MENU

फोन हैक कर साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 24.36 लाख ।

मथुरा। लॉकडाउन में भी साइबर ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। थाना वृन्दावन क्षेत्र में एक व्यक्ति के फोन को हैक कर साइबर अपराधियों ने उसके खाते से 24 लाख से ज्यादा की रकम पार कर दी। अब पीड़ित ने अपने साथ हुई इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले को जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बिहारीपुरा निवासी कमल गोस्वामी के मोबाइल पर 28 अप्रैल को सिम अपडेट संबंधी एक मैसेज आया जिसमें यस या नो में से एक ऑप्शन पर क्लिक करने को कहा गया था। इसके बाद 29 अप्रैल को अचानक उनका मोबाइल हैंग हो गया और 29 अप्रैल से 2 मई के बीच उनके ICICI बैंक के खाते से कई बार ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हुए और पैसा मुम्बई, ग्वालियर, झारखंड सहित कई प्रदेशों के अलग- अलग खातों में ट्रांसफर हो गया। हैंक हुए फोन को ठीक कराने के बाद 5 मई को जब पीड़ित ने बैंक जाकर अपने खाते की डिटेल चेक की तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित के बेटे अंशुल गोस्वामी ने बताया कि उनके पिता के खाते से 24 लाख 36 हजार 365 रुपये की ऑनलाइन ठगी हो गई और उनके अकाउंट में केवल 150 रुपये ही बचे।

Reference:  नवभारत टाइम्स, 8 मई 2020, पेज 2

  • प्रमुख खबरें