MENU

सावधान: ज्यादा डिस्काउंट के चक्कर में खाता खाली न हो जायें।

दिल्ली। पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन शॉपिग का ट्रेंड बढ़ा है, लोग कपडें, दवाईयां, दूध, किचन का सामान, मोबाइल और अन्य जरुरत का सामान खरीद रहे है। साइबर ठग इसी का फायदा उठा रहे है।

साइबर क्रिमिनल्स सोशल मीडिया पर आपना ऑनलाइन स्टोर खोलकर फंसाते है, और यहां पर ये 80 से 90% तक का डिस्काउंट देने का लालच देते है। ऐसे स्टोर पर सिर्फ प्रोडेक्ट और उसकी कीमत लिखी होती है और ऑनलाइन पेमेंट का ही ऑप्शन होता है। ये लोग कैश ऑन डिलिवरी का सुविधा नही देते है। जब ग्राहक आर्डर कर देता है तो ये लोग वापस कॉल कर कहते है कि ये प्रोडेक्ट अभी स्टाक मे नही है आप आपना रिफंड ले ले। जैसे ही आप अपनी बैंक की जानकारी साझा करते है आपको झासें मे लेकर आपके साथ ठगी शुरु हो जाती है।

  • प्रमुख खबरें