MENU

सावधान: साइबर ठग बिजली उपभोक्ता को कनेक्शन काटे जाने का डर दिखाकर, कर रहे है ठगी।

दिल्ली। जिन लोगों के बिजली के बिल (Electricity Bill) बकाया है साइबर अपराधी (Cyber Criminal) उनको कनेक्शन काटे जाने का डर दिखा कर ठग रहे है। साइबर अपराधी लोगों को टेक्स्ट मैसेज भेज कर ठगी कर रहे है। मैसेज मे लिखा है कि आपके द्धारा भरा गया बिजली का बिल अपडेट नही हुआ है इसलिए आपका कनेक्शन काट दिया जायेगा। जब उपभोक्ता दिए गए नंबर पर फोन करता है तो ठग बैंक खाते की जानकारी, टीम व्यूअर (Team viewer) और एनीडेस्क (Any desk) जैसे रिमोट साफ्टवेयर को इंस्ट्राल करने की कोशिश करता है और फोन हैक करके ठगी को अंजाम देता है।

अगर आपके पास इस तरह का कोई फोन या एसएमएस आये तो तुरंत पुराने बिजली बिल पर लिखें नंबर पर ही बिजली विभाग से संपर्क करें, ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और अनजान व्यक्ति के कहने पर न ही कोई ऐप इंस्ट्राल करें। गुगल से कस्टमर केयर का नंबर न लें। किसी भी व्यक्ति को अपने खाते या ओटीपी को साझा न करें। अगर कोई व्यक्ति इस तरह की ठगी का शिकार होता है तो तुरंत ही दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को 1930 या फिर https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत करें।

  • प्रमुख खबरें