MENU

ई-मेल हैक कर 85 लाख निकाले।

नोएड़ा। पुलिस के मुताबिक फेज टू के ए ब्लॉक में यूनाइटेड ड्रीलिंग टूल्स लिमिटेड नाम की एक निजी कंपनी है। यह कंपनी उपकरण बनाने के लिए विदेशों से माल आयात करती है। कंपनी पूरी डील ईमेल के जरिए ही करती है।

साइबर क्राइम सेल की टीम को कंपनी की ओर से मिली शिकायत के मुताबिक कंपनी ने अमेरिका स्थित फुल्टन बेल्लोस कंपनी से माल आयात करने के लिए ईमेल किया था। आयात करने वाले माल की कीमत करीब 85 लाख रुपए बताई गई थी ईमेल के जरिए मिले एकाउंट नंबर पर कंपनी की ओर से दो बैकों के एकाउंट से 85 लाख रुपये स्थानांतरित किए गए। रुपए जमा करने के बाद भी जब कंपनी को कच्चा माल नही मिला तो कंपनी प्रबंधन ने अमेरिका स्थित कंपनी को फोन किया, जहां से पता लगा कि उनके एकाउंट में रुपये पहुंचे ही नही है। कंपनी ने जांच की तो पता चला कि उनका ईमेल हैक कर लिया गया था और हैकरो की ओर से दिए गए एकाउंट में रुपये जमा हुए है। अमेरिका कंपनी ने भी अमेरिका की जांच एजेंसी से मामले की शिकायत की है।


Reference: अमर उजाला, 09 फरवरी 2013, पेज 03

  • प्रमुख खबरें