MENU

पूजा तिवारी मर्डर मिस्ट्री (फरीदाबाद)

इंदौर की रहने वाली पूजा तिवारी एक अंग्रेजी वेब पोर्टल में सीनियर रिपोर्टर थी। पूजा ने भ्रूण हत्या पर स्टिंग किया था। डा. अनिल गोयल ने पूजा उसके सहयोगी अनुज मिश्रा पर एक्सटोर्सन के आरोप में थाना सेंट्रल में 8.4.2016 को एफआईआर दर्ज कराई थी। तब पूजा अकेले एनएच-5बी ब्लॉक में किराए के मकान में रहती थी। बाद में वह सद्भावना अपार्टमेंट में गई।

1 मई 2016 की शाम को फ्लैट संख्या 509 में पूजा, उसके दोस्त इंस्पेक्टर अमित और आमरीन खान मौजूद थे। 1-2 मई की मध्य रात्रि यानी 1.10 बजे पूजा की बॉलकनी से नीचे गिरकर मौत हो गई थी। पुलिस ने पूजा के पिता रवि तिवारी के बयान पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चिकित्सक दंपती डा. अनिल गोयल, अर्चना गोयल और डा. धवल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। प्रारंभिक बयान चश्मदीद अमित और आमरीन के लिए गए। दोनों के बयानों में समानता नहीं थी। आमरीन के कोर्ट में 164 के तहत बयान हुए, जो प्रारंभिक बयान और बाद के बयानों से भिन्न है थे। पूजा के खून में 46 परसेंट अल्कोहल की पुष्टि हुई थी, अमित ने शराब नहीं पी रखी थी।

  • प्रमुख खबरें