MENU

CISF जवान ने लौटाया, पैसेंजर का छूटा रुपए से भरा बैग ।

नई द‍िल्‍ली । दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने अपनी ईमानदारी का पर‍िचय द‍िया है। CISF के एक जवान ने मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पर छूटें यात्री के बैग को सुरक्षित लौटा दिया।

सीआईएसएफ अधिकारियों ने बताया कि द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन पर 11 अक्टूबर दिन में 11 बजे के आसपास सीआईएसएफ के जवानों ने देखा कि एक्स-रे स्कैनर मशीन के बाहर एक बैग पड़ा है, सुरक्षाकर्मियों के चैक करने पर बैग में 1.08 लाख रुपये व अन्य कीमती सामान रखा हुआ था। बैग की तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। कुछ देर बाद वहां आनंद विहार निवासी मुनीश कुमार नामक व्यक्ति पहुंचे, उन्होने कहा कि यह बैग उनका है, पूरी पूछताछ व छानबीन के बाद पुख्ता होने के बाद बैग उन्हें सौंप दिया गया। यात्री ने सीआईएसएफ के जवानों को उनकी कोशिश के लिए शुक्रिया और भूरी-भूरी प्रशंसा की।

  • प्रमुख खबरें