MENU

हापुड़ पुलिस-वकील विवाद

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का 25 अगस्त 2023 शुक्रवार को महिला अधिवक्ता और एक पुलिस कर्मी के बीच विवाद का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें महिला अधिवक्ता के द्धारा पुलिसकर्मी की नेमप्लेट नोचनें की बात आई थी। हापुड़ पुलिस ने महिला अधिवक्ता और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 29 अगस्त 2023 मंगलवार को वकील शांतिपूर्ण तरीके से हापुड़ कोतवाली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, विवाद बढता देख पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को तितर बितर कर दिया था। जिसमें कई वकील चोटिल हो गए थे। वकीलों की मांग थी कि दोषी पुलिस वालों पर कार्यवाही की जायें।

वकीलों ने पुलिस पर दबाब बनाने के लिए हडताल कर दी, तो दूसरी तरफ पुलिस ने वकीलों पर मुकदमें दर्ज कर दिये। इस घटना को लेकर प्रदेश भर के वकील हडताल पर रहे और  जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। मुख्यमंत्री ने जांच के लिए एक एसआईटी का गठन भी किया था। हापुड़ जिले में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में कई पुलिस अफसरों पर गाज गिरी थी।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपनी कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर सतेन्द्र प्रकाश और सीओ हापुड अशोक सिसोदिया समेत 50 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 , 323 , 504, 506 , 308, 354 , 392 में मुकदमा दर्ज हुआ। बरेली जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रहे राजकुमार को अपर पुलिस अधीक्षक हापुड़ बनाया गया । एसीपी हापुड़ रहे मुकेश चंद्र मिश्र को अपर पुलिस अधीक्षक बरेली ग्रामीण की जिम्मेदारी सौंपी गई। अशोक कुमार सिसौदिया की पुलिस उपाधीक्षक सहारनपुर के पद पर नियुक्ति की गई था। वहीं सहारनपुर के पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात रहे जितेंद्र कुमार शर्मा को पुलिस उपाधीक्षक हापुड़ बनाया गया। मुख्य सचिव समेत उच्च अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की थी।

  • प्रमुख खबरें