MENU

“मकान किराये के लिए खाली है” का बोर्ड लगाना बुजुर्ग को भारी पड़ा।

गाजियाबाद । अगर आप बिना ब्रोकर (Brokers) के अपना मकान किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर देने जा रहे है तो सावधान हो जायें। गाजियाबाद के वसुंधरा सैक्टर 15 में मकान किराये के लिए खाली है (Flat on Rent) का बोर्ड लगाना बुजुर्ग को भारी पड़ गया।

वसुंधरा सैक्टर 15 में जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) से सेवानिवृत्त ललित जोशी (Lalit Joshi) अपनी पत्नी शशि जोशी के साथ रहते है, उनको अपना भूतल का मकान किराये पर देना था तो उन्होने एक बोर्ड लगा दिया था। उनकी पत्नी दिल्ली में विद्धुत विभाग में काम करती है। सोमवार को उनकी पत्नी ऑफिस चली गई, दोपहर में दो युवक मकान किराये के संबंध में आयें। गर्मी की वजह से युवकों ने पानी मांगा। ललित जैसे ही पानी लेने अंदर गए बदमाशों ने उन्हें बंधक बना कर 70 हजार रुपये और गहने लूट कर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी से बदमाशों की तलाश कर रही है।

  • प्रमुख खबरें