MENU

वार्ड 77 में पार्षद ने चलाया गंदगी उठाओ अभियान।

गाजियाबाद । वैशाली की पार्षद नीलम भारद्धाज (Neelam Bhardwaj) ने नगर निगम के सहयोग से अपने वार्ड 77 में पालतू कुत्तों की गंदगी उठाओ अभियान (Dog’s Dirt Pick Up Campaign) शुरु किया है ।

हमारे संवाददाता से बात करते हुए पार्षद ने बताया कि काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि लोग अपने पालतू कुत्तों को गली मौहल्ले और पार्को में सुबह शाम टहलाते है और कुत्ते जगह जगह गंदगी फैलाते है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इस समस्या से निपटने के लिए “ पालतू कुत्तों का मल उठाओ अभियान” की शुरुआत की गई। नीलम भारद्धाज ने इस अभियान में खुद अपने हाथ से गंदगी को उठाया। उन्होने बताया कि इस अभियान का मकसद कुत्ता पालने वालो का जागरुक करना है, साथ ही उन्होने लोगों से गली मौहल्ले और आसपास साफ रखने और गंदगी न फैलाने की अपील की है। इस मौके पर नगर निगम के कर्मचारी, सुपरवाइजर ओमबीर वैद और वार्ड अध्यक्ष नरेन्द्र हुडडा मौजूद थे।  

  • प्रमुख खबरें