MENU

किरायेदार ने किया मासूम से डिजिटल रेप।

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना (Indirapuram Police Station) क्षेत्र में शनिवार को किरायेदार के द्धारा डिजिटल रेप (Digital Rape) का मामला सामने आया है। एसपी ट्रांस हिंडन ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के कनावटी में 6 वर्षीय मासूम पीड़िता अपनी मां, बहन और भाई के साथ किराए के मकान में रहती है। पीड़िता बच्ची के पिता का देहांत हो चुका है, मां एक निजी अस्पताल में नौकरी कर बच्चों का पालन पोषण करती है।

शनिवार को बच्ची की मां रात की डयूटी पर गई हुई थी इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले 28 वर्षीय किरायेदार अजय उर्फ नरेश ने बच्ची को बहला फुसला कर छत पर ले जाकर डिजिटल दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी अजय के खिलाफ लड़की की मां ने “डिजिटल बलात्कार” (पुरुष जननांग के अलावा शरीर के किसी अन्य हिस्से का उपयोग करके जबरन शील भंग) करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code)  की धारा 376AB (12 साल से कम उम्र की लड़की के साथ यौन उत्पीड़न) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

  • प्रमुख खबरें