MENU

भारत की पहली मूक बधिर वकील।

नई दिल्ली। बेगंलूरु के सेंट स्टीफन कॉलेज ऑफ लॉ से एलएलबी करने के बाद सारा सनी (Sarah Sunny) देश की पहली मूक बधिर वकील (Deaf and Mute Lawyer ) बन गई है। सारा सनी सुप्रीम कोर्ट में प्रौक्टस कर रही है । सारा बचपन से ही सुन बोल नही सकती थी।

22 सितंबर 2023 को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने विकलांग व्यक्तियों (PWD) के अधिकारों से संबंधित एक मामले में सांकेतिक भाषा इंटरप्रेटर सौरव रॉय चौधरी के माध्यम से वकील सारा सनी की सुनवाई की, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने इंटरप्रेटर की स्पीड की तारीफ भी की। सारा की ओर से पेश एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड (एओआर) संचिता ऐन ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ से अपील की थी कि दुभाषिया को अनुमति दी जाए ताकि सारा सनी कोर्ट की कार्यवाही को समझ सकें। इसके बाद पूरे दिन कोर्ट रूम में दुभाषिये सौरभ रॉय चौधरी ने सांकेतिक भाषा के जरिए सारा को कार्यवाही समझाई।

सारा सनी का कहना है:

सारा सनी ने कहा कि वह संवैधानिक कानून, विकलांगता कानून और मानवाधिकार कानून की बेहतर समझ हासिल करना चाहती हैं, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रोत्साहित और प्रेरित कर सकें। मैं उन अन्य लोगों के लिए एक आदर्श बनना चाहती हूं जो विशेष रूप से असक्षम हैं।

  • प्रमुख खबरें