MENU

पूर्व न्यायधीश एमए खान ने की खुदकुशी।

लखनऊ। लखनऊ के अवध अपार्टमेंट मे फ्लैट नंबर 401 निवासी एमए खान (70) का शव गुरुवार तड़के नीचे फर्श पर पड़ा मिला। वह फ्लैट के 403 के सामने स्थित जीने से नीचे बालकनी की और कूदे थे।

मूल रुप से सहारनपुर निवासी एमए खान वर्ष 2005 में हाई कोर्ट के न्यायधीश पद से सेवानिवृत हुए थे। इससे पूर्व कई जिलों में जिला जज भी रहे। एमए खान ने 2008 में मुख्य सूचना आयुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से अपने आवास पर ही रहते थे। घरवालों को सुबह करीब पांच बजे घटना का पता चला, तब पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि चार अक्टूबर 2011 को एमए खान के एक बेटे चिकित्सा अधिकारी किश्रर खान की मौत हो गई थी इसके बाद से वह परेशान रहते थे। एसएसपी आशुतोष पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में एमए खान के अवसाद में होने के कारण खुदकुशी की बात सामने आई है। उनके बडे़ बेटे अनवर उत्तराखंड में पर्यावरण निदेशक है एक बेटा मुनव्वर खान दुबई में प्रोफेसर है बेटी हिना कौसर पुणे मे डॉक्टर है।

Reference: दैनिक जागरण गा.बाद, 15 जून 2012, पेज 06

  • प्रमुख खबरें