MENU

पुलिस ने पुलिस पर की एफआईआर।

दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हत्या की धमकी देने के मामले में दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था।

तजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा (Preetpal Singh Bagga) ने बताया कि पंजाब पुलिस के 10-15 पुलिसकर्मी घर में घुसें और तजिंदर पाल को ले गयें। जब मैने इसका विरोध किया तो उन्होने मेरे मुंह पर पंज किया था।
बीजेपी दिल्ली मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल ने कहा कि पंजाब पुलिस तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार करके नही बल्कि अपहरण करके ले गई।

पंजाब पुलिस जब तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार कर मोहाली ले जा रही थी तभी कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने रोक लिया था। बग्गा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस के बीच तनातनी हो गई थी। हरियाणा पुलिस ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली पुलिस के सौंप दिया। दिल्ली पुलिस ने जनकपुरी थाने मे पंजाब पुलिस के उन पुलिसवालों पर अपहरण का मामला दर्ज किया है जो तजिंदर पाल को ले गए थे।

  • प्रमुख खबरें