MENU

ट्रेन से कट कर एक ही परिवार के 5 ने दी जान।

यमुनानगर। गांधी नगर चौकी के पास रेलवे लाइन पर आकर एक ही परिवार के 5 लोगों ने आत्महत्या कर ली। घटना घरेलू विवाद को लेकर बुधवार रात 8:30 बजे के लगभग हुई। रेलवे लाइन पर शव होने की जानकारी मिलते ही कृष्ण नगर के मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचना की।

परिजनों के अनुसार दो दिन पहले बुधवार सुबह भी बिजली मीटर को लेकर घर नें विवाद हुआ था। इसके बाद ही तीन भाइयों में मझला परमजीत सिंह उसकी पत्नी नरेंद्र कौर, बेटी पृथपाल कौर व कीर्तपाल कौर बेटा परप्रीत सिंह घर से निकल गए। परमजीत के भाई चरणजीत ने बताया कि सुबह को हल्का सा विवाद हुआ था। उनका ज्वाइंट परिवार है, कुछ लोगों ने बताया कि उन्होने अंधेरा होते ही यहां ट्रैक पर पांच लोगों को बैठे हुए देखा, लेकिन यहां शाम को अक्सर लोग आकर बैठ जाते है इसलिए इसे खास ध्यान नही दिया गया जैसे ही नगल डैम ट्रेन आई तो यह परिवार आगे कूद गया।

Reference: दैनिक भास्कर, 13 सितंबर 2012, पेज 5

  • प्रमुख खबरें