MENU

अब मुठभेड़ का हो सकेगा लाइव टेलीकास्ट।

साहिबाबाद (उ.प्र)। योजना के तहत पुलिस वाहनों में 4-जी ब्रांडबैड़ युक्त वायरलेस लगा होगा, जिससे मुठभेड़ का लाइव टेलीकास्ट किया जा सकेगा। महकमें के आला अधिकारियों की माने तो गाजियाबाद समेत 11 शहरों में जनवरी 2013 तक 4-जी ब्रांडबैड़ युक्त वायरलेस सर्विस शुरु हो जाएगी। पुलिस के लिये यह सुविधा निशुल्क होगी।

यूपी सरकार ने निजी कंपनी इनफोटेल ब्रांडबैड़ लिमिटेड से इसके लिए समझौता किया गया है। मुख्य सचिव जावेद उस्मानी के आए आदेश में कमिश्नर, डीएम, नगर आयुक्त व संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि इस कंपनी को निर्धारित पैसा जमा कराकर लीज पर जमीन उपलब्ध कराई जाए। कंपनी नियमानुसार जमीन का किराया संबंधित निकाय में जमा कराएगी। हर शहर के पुलिस कंट्रोल रुम या पुलिस प्रमुख जिस पुलिस गाडी पर चाहे 4-जी ब्रांडबैड़ युक्त वायरलेस सर्विस फ्री में ले सकते है। लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय, आवास व सचिवालय में भी यह सेवा निशुल्क प्रदान की जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के रुप में जनवरी तक 11 शहरों गाजियाबाद, ग्रेटर नोएड़ा, नोएड़ा, मेरठ, लोनी, रामपुर, आगरा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी व इलाहाबाद में सबसे पहले शुरु होगी।

Reference: नेशनल दुनिया, 28 अक्टूबर 2012, पेज 14

  • प्रमुख खबरें