MENU

विक्रम त्यागी अपहरण केस (गाजियाबाद उ.प्र.)

26 जून 2020 को कंस्ट्रकशन कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विक्रम त्यागी का इनोवा कार के साथ पटेलनगर गाजियावाद ऑफिस से घर लौटते समय लापता हो गए थें। 27 जून को उनके चचेरे भाई अक्षय त्यागी ने थाना सिहानी गेट में उनके  अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। विक्रम राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी में पत्नी निधि, बेटा व बेटी के साथ रहते है।

विक्रम की कार तितावी मुजफ्फरनगर में मिली थी। जिसमें खून के धब्बे मिले थें, डीएनए रिपोर्ट से विक्रम का ही खून होने की पुष्टि हुई। गाजियाबाद के सिहानी गेट की मोरटा चौकी प्रभारी रहे दारोगा योगेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया  क्योंकि कारोबारी विक्रम त्यागी का अपहरण उनके कार्यक्षेत्र में हुआ था। 

उ.प्र. शासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच यूपी एसटीएफ को स्थानांतरित कर दी है। पुलिस ने विक्रम के बारे में जानकारी देने वाले को 50 हजार के इनाम की घोषणा की है।

  • प्रमुख खबरें