MENU

रोहिणी कोर्ट धमाका (दिल्ली)

9 दिसंबर 2021 दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के अंदर एक टिफिन में देशी बम से कोर्ट के रूम नंबर 102 में धमाका होने से हड़कंप मच गया था। कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, कोर्ट नंबर-102 में उस दिन के लगे केस, धमाका करने के लिए इस्तेमाल काले रंग का बैग, वारदात के दौरान पहनी गई वकील की ड्रेस और बम धमाके से जुड़ा अन्य मटीरियल जब्त कर आरोपी भारत भूषण को पकड़ लिया गया। तफ्तीश में पता लगा कि आरोपी कोर्ट में अपने साथ दो बैग लेकर आया था, जिनमें से एक में बम था। आरोपी सुबह 9:33 बजे कोर्ट परिसर में एंट्री करते और धमाके के बाद 10:35 बजे परिसर से बाहर निकलते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। आरोपी 47 वर्षीय भरत भूषण कटारिया (Bharat Bhushan Kataria) DRDO (Defence Research and Development Organisation) के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक है।

पुलिस के अनुसार, कटारिया ने अपने पड़ोसी की जान लेने की मंशा से 9 दिसंबर को रोहिणी कोर्ट के अंदर एक टिफिन में देशी बम से धमाका किया क्योंकि उनके पड़ोसी ने उनके विरूद्ध कई मामले दर्ज करा रखे थे और उस दिन वह अदालत परिसर में मौजूद था। कोर्ट नंबर 102 में आरोपी का भी केस लगा हुआ था। आरोपी से दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने पूछताछ की थी। भरत भूषण कटारिया ने पुलिस हिरासत में शौचालय में हैंडवाश निगलकर कथित रूप से खुदकुशी की कोशिश की थी।

  • प्रमुख खबरें