MENU

बेटी ने ही करवाई घर में करोड़ो की लूट।

नई दिल्ली। यमुनापार के सूरजमल विहार इलाके में शादी कार्ड कारोबारी के घर हुई करोड़ो रुपये की लूट के फिल्मी ड्रामे पर से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। इस संबंध मे पुलिस ने कारोबारी की बेटी और उसके ब्यॉयफ्रेंड़ को गिरफ्तार किया है। ब्यॉयफ्रेंड़ के कब्जे से पुलिस ने पांच लाख रुपये नगदी और करीब एक करोड़ रुपये कीमत के जेवरात भी बरामद कर लिए है। गिरफ्तार आरोपियों में लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ने वाली कारोबारी नवीन जैन की 22 वर्षीय बेटी अदिति और उसका ब्यॉयफ्रेंड़ 24 वर्षीय अंकित शामिल है, दोनो ने आनंद विहार स्थित विवेकानंद स्कूल में एक साथ पढ़ाई की थी। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद अदिति ने इंटीरियर डिजाइंनिग का कोर्स किया था, जबकि अंकित ने डीयू से ग्रेजुएशन की थी।

डीसीपी प्रभाकर ने बताया कि अदिति के घर ने उसके भाई की शादी होने वाली थी, परिवार के लोगों ने बड़े पैमाने पर जेवरात खरीदे थे। नकदी भी घर में मौजूद थी उसने अंकित को नकदी और जेवरात के बारे में बताया था उसने ब्यॉयफ्रेंड़ को लूटपाट का नाटक रचते हुए नकदी और जेवरात लेकर जाने की बात कही। स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर राकेश दीक्षित की टीम को जांच में पता चला कि अदिति ने घर में अकेले होने पर पिछले दरवाजे से उसे अंदर बुलाया और अगले गेट के बाहर लगे सीसीटीबी को मॉनिटर करती रही कि कोई आ न जाए। करोड़ो रुपये के माल पर हाथ साफ करने के बाद घटना को लूटपाट की शक्ल देने के लिए इलेक्ट्रिक कटर से दरवाजे के ग्रिल को काटकर अंकित बाहर निकला। पुलिस ने अदिति के पुराने मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल रिकार्ड निकाली तो उसमें उसके ब्यॉयफ्रेंड़ का जयपुर का नंबर मिला। उस नंबर की जांच में पता चला कि वारदात में उसकी लोकेशन सूरजमल विहार में ही थी, लेकिन रात में उसकी लोकेशन जयपुर की थी। पुलिस को शक हुआ। उस नंबर के क़ाल डिटेल रिकार्ड खंगाले गए तो पता चला कि दिल्ली के एक मोबाइल नंबर पर लंबी बातचीत हुई थी, उस नंबर की लोकेशन जांच हुई तो वह भी सूरजमल विहार का ही निकला।

पुलिस का शक अंकित के इर्द-गिर्द घूमने लगा। तत्काल एक टीम जयपुर रवाना की गई और अंकित को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने यह खुलासा किया कि वह नंबर अदिति का है। अदिति उसे निर्देश दे रही थी, जिसके मुताविक वह जयपुर से दिल्ली पहुंचा और लक्ष्मी नगर से एक बैग खरीदा और पिछले दरवाजे से वह अंदर घुसा।


Reference: हिन्दुस्तान, 13 जनवरी 2012 पेज 03

  • प्रमुख खबरें