MENU

मां थानेदार, पिता हवलदार, बेटा झपटमार।

नई दिल्ली। आउटर दिल्ली के नरेला थाना अंतर्गत एक महिला की चेन तोड़ना झपटमार को महंगा पडा। महिला ने दिलेरी दिखाते हुए बाइक सवार झपटमार को पकड़ लिया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पहुंचकर झपटमार को जमकर धुनाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान हिमाशुं निवासी बांकनेर गांव के रुप में हुई है हिमांशु से मिली बाईक भी चोरी की बताई गई है। सूत्रों का कहना है कि हिमांशु का पिता दिल्ली पुलिस में हवलदार है और उत्तरी दिल्ली के एक थाने में तैनात है, जबकि मां स्पेशल ब्रांच में एएसआई के पद पर है। हिमांशु के ऊपर तीन मामले झपटमारी के पहले ही अदालत नें विचारधीन है। पुलिस के अनुसार, नरेला की रहने वाली सुमित्रा देवी (52) मंगलवार को दोपहर में अपने पति के क्लीनिक पर जा रही थी कि उसी दौरान बाइक सवार युवक ने उनके गले में पड़ी सोने की चेन तोड़ने की कोशिश की थी।

Reference: पंजाब केसरी, 19 सितंबर 2012, पेज 06

  • प्रमुख खबरें