20 जुलाई 2020 को पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। विक्रम जोशी की भानजी के साथ कुछ बदमाश छेड़खानी कर रहे थे, विक्रम ने छेडखानी करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। तहरीर देने से नाराज बदमाशों ने बीती रात विक्रम को गोली मार दी। गोली विक्रम के सिर में लगी, गंभीर हालात में उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई थी। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुई थी।
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। पत्रकार हत्याकांड के आरोपी आकाश बिहारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम रखा था। गाज़ियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि विक्रम जोशी पर जानलेवा हमले के आरोप में 972/20 अंतर्गत धारा आईपीसी 307, 34,506 दर्ज कर 10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। और चौकी इंचार्ज एसआई राघवेंद्र को तत्काल निलंबित कर दिया गया ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवारवालों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया था। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार को 10 लाख रुपये का चेक सौंप दिया।