MENU

गैंगस्टर डब्लू यादव मुठभेड़ में ढेर।

हापुड। उत्तर प्रदेश के हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में बढढा नहर पुल के पास रविवार को हुई मुठभेड़ में बिहार के 50 हजार के  इनामी गैंगस्टर डब्लू यादव को यूपी और बिहार एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया ।

डब्लू यादव बिहार के जिला बेगूसराय थाना साहिबपुर कमल के ज्ञानडोल गांव का रहने वाला था।  डब्लू यादव पर बिहार में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार उर्फ राकेश कदम की हत्या का आरोपी था और फरार चल रहा था। उसके पास से पुलिस को बिना नंबर की मोटरसाइकिल जो की गाजियाबाद से 2003 में चोरी हुई थी और एक तमंचा कारतूस, 9 एमएम कार्बाइन दो मैगजीन एक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए है।

  • प्रमुख खबरें