MENU

पहले चोरी करके बर्तन इक्कठा किये, बेचने के लिए खोली दुकान ।

पलवल। कोरोना काल (Covid 19) में लोगों की नौकरी क्या गई, बदमाशी के नए नए तरीके खोज निकाले। एक शक्स ने पहले बर्तनों की दुकान पर नौकरी की, फिर काम धंधे को सही से समझा फिर सोचा क्यों न इसी बिजनेस को खुद ही कर लूं। लेकिन माल खरीदने के लिए पैसे नही थे तो उसी दुकान से रोज बर्तनों की चोरी शुरु कर दी। जब अच्छा खासा सामान इक्कठा हो गया तो चोरी के बर्तनों से ही अपनी दुकान खोल ली।

किठवाडी पुलिस चौकी प्रभारी प्रीतम सिंह ने बताया कि अमित अग्रवाल की अंबेडकर चौक पर अग्रवाल बर्तन भंडार के नाम से दुकान है उन्होने शिकायत दी की उनके यहां से बर्तनों की चोरी हो रही हो। पुलिस ने अमित की दुकान पर काम करने वालों से पूछताछ शुरु की तो शक गिरधारी पर गया। गिरधारी ने पुलिस को बताया कि गोदाम से दुकान पर बर्तन ले जाते समय रास्ते में आरोपी अपने जानकार के पास माल रख देता था। पुलिस ने गिरधारी के घर से 3 लाख के बर्तन बरामद किए है ।

  • प्रमुख खबरें