झांसी। उत्तर प्रदेश के कानपुर के चर्चित पिंटू सेंगर हत्याकांड़ (Pintu Sengar Murder Case) का मुख्य शूटर इनामी राशिद शनिवार को एसटीएफ के साथ एनकाउटंर में ढेर हो गया। उस पर 1.25 लाख का इनाम था।
एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, उन्हे सूचना मिली थी कि राशिद कालिया मउरानीपुर में किसी की हत्या करने आ रहा है। पुलिस ने प्रमुख रास्तों की घेराबंदी कर दी, मध्यप्रदेश की सीमा के कच्चे रास्ते से झांसी खजुराहों राजमार्ग के सितौरा मोड़ पर राशिद आता दिखा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग पर दिया। पुलिस ने क्रॉस फायरिंग की जिसमें वह जख्मी हो गया, सीएचसी मउरानीपुर लाने पर उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
एसएसपी राजेश एस के मुताबिक, राशिद कानपुर के चकेरी थाना के चिश्ती नगर का रहने वाला था। उस पर कानपुर और झांसी पुलिस ने 1.25 लाख का इनाम घोषित कर रखा था।