MENU

Crime chief श्री जितेन्द्र शर्मा जी !!

Face to Face में हमारे मेहमान है News 24 हिन्दी न्यूज चैनल के Crime Chief श्री जितेन्द्र शर्मा जी, उनसे की गयी बातचीत के कुछ अंश- 

प्रश्न:- जितेन्द्र जी आप अपने बारे  में बतायें

उत्तर- मैं News 24  न्यूज चैनल में बतौर Crime Chief कार्यरत हूं। मेरे कैरियर को अभी 8 साल हुए है। मैं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के गांव जलालाबाद का रहनेवाला हूं, परन्तु मेरी पैदाईश दिल्ली की है 1968 में हमारी फैमिली शाहदरा आ गए थे और तब से हम लोग यही पर रहे है।

प्रश्न:- आपको मी़ड़िया में आने की प्रेरणा कहां से मिली?

उत्तर- दरअसल, मेरे फादर मीडि़या में है और वे टाइम्स ऑफ इंडिया में बतौर डिजाइनर काम कर रहे है। घर में मीड़िया का माहौल था तो मेरा भी झुकाव धीरे धीरे इस और हो गया। फिर मैने 2002 में भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मॉसकोम की डिग्री ली। फिर इस फील्ड में काम करना शुरु किया।

प्रश्न:- Professional सफर के बारे कुछ बताइयें?

उत्तर- 2002 में बिन्दु शर्मा और आदर्श रस्तौगी जी के अंडर में इंर्टनशिप की बीएजी में, इसके बाद नबभारत टाइम्स गया और वहां हरियाणा डेस्क पर काम किया। 2003 में मैने बतौर क्राइम रिपोर्टर शाह टाइम्स अखवार को जोइंन किया, वहां मैने मुकुंद शाही जी के साथ काम किया। इसके बाद मै अमर उजाला से जुड़ा यहां मै अरविंद शर्मा जी के साथ काम किया। इसके बाद 2005 मैं सनसनी में काम करने के लिए बीएजी को जोइंन किया और तभी से यही पर काम कर रहा हूँ।    

प्रश्न:- अपनी क्राइम की Exclusive स्टोरियों के बारे मे कुछ बताइये?

उत्तर- एनसीआर के “थानों में अवैध वसूली” की एक वड़ी स्टोरी की थी जिसमें 14 इंस्पेक्टरों के तबादले हुए और 14 पुलिस वाले स्पेंड हुए थें। इसके अलावा इटावा की लेड़ीज डकैतों के इंटरव्यू, भ्रष्टाचार और क्राइम की स्टोरियां, स्टिंग आपरेशन आदि।     

प्रश्न- सर, क्या आपको लगता है कि IPC और CRPC में बदलाव की जरुरत है?

उत्तर-  देखियें इस बारें में कुछ नही कह पाउंगा लेकिन दहेज की जो धारा है उसमें जरुर बदलाब की जरुरत है क्योकिं इस धारा का बहुत मिसयूज हो रहा है। इस 498ए धारा का गलत इस्तेमाल कर लोगो को परेशान किया जा रहा है। इसमें जरुर एमंडमेन्ड होना चाहियें।

प्रश्न- देश में दिन प्रतिदिन बढ. रहे क्राइम के बारे में आप क्या कहेगें? खासतौर से अगर हम एनसीआर की बात करें तो…

उत्तर-  देखियें एनसीआर में जिस तरह से एकदम से लूट, अपहरण की घटनाएं जो बढ़ी है उसमें पुलिस को कम करने की कोशिश करनी चाहियें, लेकिन अभी जो आकडे़ हम देख रहें है उससे कही ज्यादा आकड़े होते है। परन्तु पुलिस अपने क्राइम डाटा को कम दिखाने की लिए FIR तक दर्ज नही करती है।

प्रश्न-  क्राइम की स्टोरी करते हुए कभी डर लगा? जब आप किसी की पोल खोलते हो।

उत्तर-  अभी तक तो नही लगा, पर कोशिश यही रहती है कि कुछ ऐसी स्टोरी की जाय जिसमें डर लगने वाली बात हो, परन्तु अभी तक तो डर नही लगा। और आजतक मैने किसी भी स्टोरी को अवोइड़ भी नही किया चाहे वह कितनी भी बड़ी स्टोरी हो और उसमें चाहे कोई भी नेता हो या अफ्सर कोई भी हो, और अगर वह आम जनता के हित से जुडी़ है तो मैं उस स्टोरी को जरुर करता हूँ।

प्रश्न- अगर क्राइम कंट्रोल करने के लिए आपको पूरी पावर दे दी जाय तो आपकी क्या रणनीति होगी (आप क्या सुझाव देगें)। (…जैसे की अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो ये करता वो.. करता….)

उत्तर- अगर क्राइम कंटोल करना है तो सबसे पहले पुलिस पैट्रोलिंग पर ध्यान देना होगा और पुलिस को थानों से बाहर निकल कर काम करना होगा। एफआईआऱ को समय रहते दर्ज करना होगा।

प्रश्न- परिवार में कौन कौन है।

उत्तर- फेमिली में पैरेन्टस है, मेरे फादर टाइम्स ऑफ इंडिया में बतौर डिजाइनर है, मदर दिल्ली एडमिनिस्ट्रेशन में है। मैं मैरिड़ हूं, मेरी वाइफ गर्वमेन्ट स्कूल में टीचर है।

प्रश्न- आप वेजीटेरियन है या नान वेजीटेरियन है?

उत्तर- मै प्योर वेजीटेरियन हूं।

प्रश्न- आपका पसंदीदा व्यंजन कौन सा है?

उत्तर- मीठे का मै बहुत शौकिन हूं और खीर मुझे बहुत पसंद है, हफ्ते में एक-दो बार बन ही जाती है।

प्रश्न- फैवरिट टाइम पास क्या है।

उत्तर- दोस्तों के मिलना जुलना और वातचीत करना अच्छा लगाता है।

प्रश्न- रोज की भागती दौड़ती जिदंगी में आपका फिटनेस मंत्र क्या है।

उत्तर- फिटनेस के लिए बहुत ज्यादा तो नही पर सुबह थोड़ी एक्सरसाइज और योगा करता हूं और क्राइम एक ऐसी बीट है जिसमें काफी भागदौड़ रहती है तो सारे दिन एक्सरसाइज तो होती रहती है।

प्रश्न- जितेन्द्र जी, आपकी छुट्टी मनाने के लिए पसंदीदा जगह कौन सी है?

उत्तर- नैनीताल मेरी पसंदीदा जगह है, वहां के जो सात ताल है वहां मुझे घूमना बहुत पसंद है और मेरी कोशिश रहती है कि ऐसे रिजोर्ड में ठहरा जाय जहां ज्यादा भीडभाड़ न हो जिससे अपनी फैमिली के साथ अच्छा वक्त बिताया जा सकें। उसके बाद मेरी पसंदीदा जगह है मसूरी… मनाली मैं जाना चाहता हूँ पर इतनी छुट्टियां नही मिल पाती की वहां जाया जाय।

प्रश्न- एक आखरी सवाल, आप किस तरह के लोगो को पसंद करते है?

उत्तर- दोस्ती ऐसे लोगो से करना चाहूगां… जैसे अंदर से है वैसे बाहर से हो, ये नही दिल में कुछ और दबाकर बैठे हो और बाहर कुछ और दिखाते हो… जैसे है वैसे ही दिखायें ताकि दोस्ती लॉग टर्म चलें। दोस्ती में किसी तरह के मकसद या लालच नही होना चाहियें।

  • प्रमुख खबरें