MENU

भारत सरकार द्धारा आपातकालीन अलर्ट सेवा का परिक्षण।

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने 15 सितंबर 2023 को स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के फोन पर आपातकालीन चेतावनी प्रणाली (Emergency Alert Service) का परीक्षण करने के लिए एक अलर्ट भेजा गया था, संदेश ने लोगो को चौका दिया था। उपभोक्ता के मोबाईल पर तेज बीप से साथ एक फ्लैश संदेश प्राप्त हुआ था। यह संदेश हिन्दी और अंग्रेजी में भेजा गया था। संदेश में लिखा था कि:

“यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunication) द्धारा सेल ब्रॉडकास्टिगं सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्यवाही की आवश्यकता नही है । यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) द्धारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।”

आपातकालीन अलर्ट सेवा (Emergency Alert Service) एक सुरक्षा और सूचना सेवा होती है जो लोगों को असमयिक आपातकालीन स्थितियों में सतर्क करने के लिए डिज़ाइन की गई है। इस सेवा का मुख्य उद्देश्य जनता को तुरंत सूचित करना होता है जब किसी आपातकालीन घटना या स्थिति का सामना करना पड़ता है, जैसे कि प्राकृतिक आपदाओं, आतंकवादी हमलों, या अन्य सुरक्षा संबंधित घटनाओं के समय। आपातकालीन अलर्ट सेवाएँ (common alerting protocol) सामाजिक संज्ञान और सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होती हैं, और इन्हें सरकार या संबंधित संगठनें प्राप्त करके प्रसारित करती हैं। इसके तहत, जनता को सुरक्षा और सुरक्षितता के मामले में अवगत रहने का अवसर मिलता है, ताकि वे समय पर सुरक्षित रह सकें और सहायता पहुँचा सकें।

आपातकालीन अलर्ट सेवाएँ अक्सर वायरलेस इमर्जेंसी अलर्ट सिस्टम (Wireless Emergency Alert System) या सामाजिक माध्यमों, जैसे कि रेडियो, टेलीविजन, स्मार्टफोन ऐप्स, और अन्य साधनों का सहारा लेती हैं। इन्हें समाचार और सरकारी संगठनों के द्वारा प्रसारित किया जाता है ताकि आपात्कालीन समय में लोग सुरक्षित रह सकें और उन्हें आवश्यक सहायता मिल सकें।

  • प्रमुख खबरें