MENU

आइजीआइ पर विदेशी ने कार पार्किंग से छलांग लगा दी जान।

नई दिल्ली। पुलिस को सूचना मिली कि रविवार दोपहर करीब एक बजे आइजीआइ के सिटी साइट स्थित बहुमंजिला कार पार्किंग की छठी मंजिल से एक विदेशी कूद गया है। घटना कि सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम व पुलिस वहां पहुंची। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान फिनलैड़ निवासी एपीई काअरलाले (27) के रुप में हुई। वह 31 दिसंबर 2011 को 6 महीने के टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था।

सीआइएसएफ अधिकारियों के मुताबिक काअरलाले को रविवार सुबह सीआइएसएफ के जवानों ने टर्मिनल 3 के सामने हंगामा करते पकड़ा था। वह विक्षिप्त जैसी हरकतें कर रहा था और किसी भी सवाल का सही जबाब नही दे रहा था। आईजीआई थाना पुलिस ने भी उससे पूछताछ कि थी और उसे फिनलैंड़ दूतावास के हवाले कर दिया गया था, लेकिन वहां से छूटने के बाद वह दोबारा से एयरपोर्ट आ गया और बहुमंजिली पार्किंग पर चढ़ने लगा शक होने पर डायल का सुरक्षा गार्ड उसे पकडने के लिए दौड़ा, इस बीच उसने छटी मंजिल से छलांग लगा दी। शव को पोस्टमार्टन के लिए भेज दिया गया है।

Reference: दैनिक जागरण, 16 अप्रैल 2012, पेज 02

  • प्रमुख खबरें