MENU

सुप्रीम कोर्ट के केस का ब्यौरा एक क्लिक पर आप देख सकते है।

नई दिल्ली। एनजेडीजी पोर्टल (National Judicial Data Grid) पर देश की अदालतों में लंबित और निपटाए गए मामलों से संबधित जानकारी देख सकते है। इस पोर्टल को एनआईसी और सुप्रीम कोर्ट की इन हाउस टीम ने विकसित किया है।

मुख्य न्यायाधीश डी.वाई.चंद्रचूड़ जी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आंकड़ों को एनजेडीजी (NJDG portal) से जोडें जाने के पीछे का लक्ष्य न्यायिक प्रणाली के भीतर पारदर्शिता और जवाबदेही बढाना है। यह पोर्टल लंबित और निपटाए गए मामलों से संबंधित डाटा का एक राष्टीय भंडार है।

इस पोर्टल पर जिला एंव सत्र न्यायालय District and Session Court) हाईकोर्ट ऑफ इंडिया (High Courts) और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के तमाम केसों की वास्तविक स्थिति को देख सकते है –

https://njdg.ecourts.gov.in
  • प्रमुख खबरें