MENU

पत्रकार रोहित रंजन (नोएड़ा)

नोएड़ा। जी न्यूज (Zee News) के एंकर रोहित रंजन (Rohit Ranjan) ने अपने खास प्रोग्राम डीएनए (DNA) में कांग्रेस लीडर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान की वीडियो क्लिप को उदयपुर हत्याकांड (Udaipur murder Case) से जोड़कर प्रसारित कर दिया था, और कहा कि राहुल गांधी ने उदयपुर हत्याकांड के आरोपितों को ‘बच्चा’ कहा है। इसके बाद, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चैनल के बाहर प्रदर्शन भी किया और कांग्रेस नेताओं ने चैनल को घेरना शुरू कर दिया था। इस मामले में रोहित रंजन के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई। हालांकि जी न्यूज ने अपनी इस बड़ी गलती के लिए चैनल पर माफी भी मांग ली थी और वहीं एंकर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से माफी मांगी थी।

छत्तीसगढ़ पुलिस रोहित रंजन को गिरफ्तार करने उनके घर पर भी गई थी, लेकिन नोएडा पुलिस थाना सैक्टर 20 ने रोहित को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और शाम को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। 

क्या था राहुल गांधी का बयान ।

राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड स्थित उनके कार्यालय में माकपा की छात्र इकाई एसएफआई ( SFI ) के कार्यकर्ताओं की ओर से हाल में बफर जोन के मुद्दे पर तोड़फोड़ की गई थी। तब राहुल गांधी ने कहा था कि हिंसा कभी भी समस्याओं का समाधान नहीं करती है और उनके मन में तोड़फोड़ करने वालों के प्रति कोई क्रोध या शत्रुता नहीं है। मैं उन्हें ‘बच्चा’ समझता हूं। जिन लड़कों ने उनके ऑफिस में तोड़-फोड़ की वो बच्चे हैं। ये अच्छा नहीं है, लड़कों ने गैर-जिम्मेदाराना हरकत की है।

रोहित रंजन के वकील सिद्धार्थ लूथरा ने इस मामले मे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कांग्रेस पार्टी के मीडिया व प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा  ने इस मामले में ‘न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड अथॉरिटी’ (NBDA) से आग्रह किया कि संबंधित चैनल और एंकर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

  • प्रमुख खबरें