MENU

सूचना प्रसारण मंत्रालय ने दुष्प्रचार फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद किये।

नई दिल्ली । सूचना प्रसारण मंत्रालय (MIB) भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के आरोप में यूट्यूब (Youtube) आधारित 22 न्यूज चैनल्स को बंद करने का निर्देश दिया है। इनमें चार पाकिस्तानी और 18 भारतीय यूट्यूब न्यूज चैनल्स (Youtube news channel) शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनके अलावा तीन ट्विटर अकाउंट्स, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक किया गया है। आरोप है कि उक्त यूट्यूब न्यूज चैनल्स फर्जी खबरें प्रसारित कर रहे थे, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंध और सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा था।

मंत्रालय ने जिन 22 यूट्यूब चैनल्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है, उनकी कुल व्यूअरशिप 260 करोड़ से अधिक थी। पिछले साल फरवरी में आईटी रूल्स, 2021 के आने के बाद से यह पहली बार है, जब भारतीय यूट्यूब न्यूज चैनल्स पर इस तरह की कार्रवाई की गई है। सूचना प्रसारण मंत्रालय’ (MIB) ने दिसंबर 2021 से अब तक यूट्यूब आधारित 78 न्यूज चैनल्स तथा कई अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स को, राष्ट्रीय सुरक्षा, देश की एकता और अखंडता, लोक व्यवस्था आदि के आधार पर बंद कर चुका है।

जिन भारतीय यूट्यूब चैनल्स (Youtube channel) को ब्लॉक किया गया है :

ARP News (Total Views: 4,40,68,652)

AOP News (Total Views: 74,04,673)

LDC News (4,72,000 subscribers and 6,46,96,730 total views)

SarkariBabu (2,44,000 subscribers and 4,40,14,435 total views)

SS ZONE Hindi (Total Views:5,28,17,274)

Smart News (Total Views: 13,07,34,161)

News23Hindi (Total Views: 18,72,35,234)

Online Khabar (Total Views: 4,16,00,442)

DP news (Total Views: 11,99,224)

PKB News (Total Views: 2,97,71,721)

KisanTak (Total Views: 36,54,327)

Borana News (Total Views: 2,46,53,931)

Sarkari News Update (Total Views: 2,05,05,161)

Bharat Mausam (2,95,000 subscribers and 7,04,14,480 Total Views)

RJ ZONE 6 (Total Views: 12,44,07,625)

Exam Report (Total Views: 3,43,72,553)

Digi Gurukul (Total Views: 10,95,22,595)

दिनभरकीखबरें (Total Views: 23,69,305)

पाकिस्तान के इन यूट्यूब चैनल्स को ब्लॉक किया गया है।

DuniyaMeryAagy (4,28,000 subscribers and 11,29,96,047 total views)

Ghulam NabiMadni (Total Views: 37,90,109)

HAQEEQAT TV (40,90,000 subscribers and 1,46,84,10,797 Total Views)

HAQEEQAT TV 2.0 (3,03,000 subscribers and 37,542,059 total views)

ब्लॉक किए गए- ट्विटर अकाउंट्स

Ghulam Nabi Madni, Dunya Mery Aagy, Haqeeqat TV

ब्लॉक की गई – वेबसाइट
Dunya Mere Aagy

ब्लॉक किया गया- फेसबुक अकाउंट
Dunya Mery Aagy

  • प्रमुख खबरें