नई दिल्ली। राजधानी के सराय रोहिल्ला इलाके में 25 वर्षीय एक महिला की हत्या कर शव बोरे में रख कर फेकें जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है, बोरे में रखे इस शव के आठ टुकड़े किए गए है और सिर गायब है आशंका जताई जा रही है कि रंजिश के कारण महिला की हत्या की गई है।
घटना सराय रोहिल्ला इलाके में 56 बीघा पार्क और गंदा नाला के बीच सड़क किनारे की है। इस जगह पड़े संदिग्ध बोरे की सूचना पुलिस को एक कबाड़ी ने दी। पुलिस ने बोरा खोल जांच आरंम्भ की तो पैरों तले जमीन सरक गई। बोरे के अंदर करीब 25 वर्षीय महिला का बिना सिर का शव रखा हुआ था। शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस ने बताया कि महिला के दाहिने हाथ कि कलाई पर पी जे गुदा हुआ है, जबकि हथेली पर ऊं और एस आर लिखा है। महिला ने हरे रंग का प्रिंटेड कुर्ता पहना हुआ था।
Reference: हिन्दुस्तान, 18 मार्च 2012 पेज 04