MENU

श्रद्धा वाकर मर्डर केस।

18 मई 2022 की रात में आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Ameen Poonawala) ने महारष्ट्र के पालघर जिले की रहने वाली श्रद्धा वाकर (Shraddha Walkar Murder case) की गला दबा कर हत्या कर दी थी, और उसके शव को 35 टुकड़ों में आरी और चापड़ से काट कर दिल्ली के अलग अलग जगहों पर फेंक दिया था।

आफताब और श्रद्धा की मुलाकात डेटिंग साइट पर 2019 में हुई थी। दोनों यहां एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, जब परिवार वालों ने रिश्ते पर ऐतराज जताया तो श्रद्धा ने घर छोड़ दिया। और वह आफताब के साथ लिव इन में रहने लगी। अप्रैल 2022 में दोनों दिल्ली में आ गए, जांच में सामने आया कि मर्डर से कुछ दिन पहले ही इन्होंने दिल्ली के छतरपुर इलाके में यह फ्लैट किराए पर लिया था, जहां श्रद्धा ने आफताब पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया, इस पर आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी। अगले दिन उसने अमेरिकी क्राईम ड्रामा सीरीज डेक्सटर से प्रेरणा लेकर एक आरी ओर 300 लीटर का रेफ्रिजरेटर खरीदा। 20 मई को उसने शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया था। आफताब ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी और शैफ के तौर पर काम किया था और उसने मांस काटने की भी ट्रैनिग ली हुई थी। आफताब को मालूम था कि श्रद्धा इंस्टाग्राम (Instagram) पर सक्रिय रहती है इसलिए वह हत्या करने के बाद भी श्रद्धा का इंस्ट्रग्राम अकाउंट चलाता रहा। और उसके दोस्तों से चैटिग करता रहा ताकि किसी को इस पर शक न हो।

श्रद्धा के पिता विकास वाकर (Vikas Walkar) ने पालघर पुलिस में शिकायत की, इसके बाद यह केस दिल्ली पुलिस के पास पहुंचा तो जांच शुरू हुई। दिल्ली पुलिस ने आफताब के मोबाइल और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को जब्त कर लिया है, पीड़िता के पिता विकास वाकर ने आफताब को फांसी देने की मांग की है।

  • प्रमुख खबरें