MENU

हिंडन नहर में कूदी महिला को बचाने में पुलिस कर्मी की मौत ।

गाजियाबाद ।  एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार वैशाली सेक्टर 2 निवासी आरती (23) घरेलू विवाद के कारण शनिवार दोपहर करीब 12:00 बजे वैशाली सेक्टर 2 की पुलिया पर से नहर में कूद गई थी। 

यातायात उपनिरीक्षक धर्मेंद्र और सिपाही अंकित तोमर  दोनों की डयूटी नहर पुलिया पर थी।  महिला को डूबने से बचाने के लिए दोनो नहर में कूद गए और कुछ राहगीर भी नहर में बचाने के लिए कूद गए थे। महिला को नहर से बाहर निकाल लिया गया लेकिन टीएसआई और सिपाही डूब रहे थे। टीएसआई धर्मेंद्र तो किसी तरह बाहर आ गए लेकिन सिपाही अंकित तोमर बाहर वहीं आ पाये। तब गोताखोरों ने नदी में तलाश किया उसके बाद उन्हें निकाल कर वैशाली के निजी अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल में एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी पहुंच गए ।  उप निरीक्षक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।

पुलिस परिवार ने यातायात पुलिस कर्मी के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।

  • प्रमुख खबरें