MENU

“सोवा” नामक वायरस का बैकिंग सिस्टम पर अटैक।

नई दिल्ली। स्ट्रेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को आगाह किया है कि सोवा (Sova Malware) नामक ऐप को अपने फोन में या सिस्टम में इंस्टॉल न करें। सोवा वायरस बैंकिग सिस्टम पर अटैक कर रहा है। इस ऐप के द्धारा हैकर व्यक्ति की पूरी जानकारी लेकर खाता खाली कर रहे है।

एसबीआई ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वो किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। ओटीपी को और बैंकिग जानकारी को साझा न करें। क्योंकि साइबर अपराधी नित नये – नये तरीकों से साइबर फ्राड़ कर रहे है।

  • प्रमुख खबरें