मुबंई। इंटरनैशनल हैकर्स अब पुलिस के अकाउंट में भी सेंध लगाने लगे है। उन्होने महाराष्ट्र पुलिस के कई अफसरों के सैलरी अकाउंट का कैश निकाल लिया। खास बात यह है कि यह मनी ग्रीस में निकाली गई है।
पुलिस प्रवक्ता डीसीपी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। उन्होने बताया कि एक्सिस बैंक के पास करीब 30 शिकायते आई है इनमें सात से आठ महाराष्ट्र पुलिस के अफसरों की है। अब तक करीब 13 लाख रुपये की चीटिंग की बात सामने आई है। साइबर सेल के एक अधिकारी ने एनबीटी को बताया कि हमें इस मामलें की जांच करने को कहा गया है। साइबर सेल के अलावा जांच को मुंबई पुलिस की एक विशेष टीम बनाई जा रही है।
Reference: नवभारत टाइम्स, 15 जून 2013, पेज 14