MENU

जनपद में अब सुनाई देगा “में आई हैल्प यू” : मुरादाबाद पुलिस

मुरादाबाद। जनपद की पुलिस अपने को डिजिटल बनाने की और अग्रसर है इसी कड़ी में पुलिस पब्लिक के बीच अपनी छवि भी सुधारने और लोगों से अच्छे संबध बनाने की दिशा में काम कर रही है।

एसएसपी मुरादाबाद बबलू कुमार (Bablu Kumar, SSP Muradabad ) ने बताया कि जनपद की पुलिस को डिजिटल बनाने में जुटे हुए हैं, वहीं वह पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी कम करने की दिशा में भी काम कर रहे है। इसी वजह से उन्होने 30,000 विजिटिंग कार्ड और स्टीकर छपवाये हैं। विजिटिंग कार्ड और स्पीकर पर उन्होंने MAY I HELP YOU MORADABAD POLICE लिखवाते हुए डायल 112, वीमेन पावर लाइन 1090, साइबर हेल्पलाइन 155260, व्हाट्सएप नंबर 9368332927, साइबर सेल का नंबर 9454401742, मुरादाबाद कंट्रोल रूम का नंबर 7839857245, फायर सर्विस 101, एंबुलेंस 108 व महिला हेल्पलाइन 181 और ईमेल जानकारी को दिया गया है।

एसएसपी का कहना है कि विजिटिंग कार्ड आम लोगों में बांटने का मकसद है कि वह विजिटिंग कार्ड को अपने पास रखें ताकि किसी भी इमरजेंसी में पुलिस से तुरंत संपर्क किया जा सकें। और स्टीकर को जनपद की बसों, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा के साथ-साथ गली मौहल्लों एवं सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाया जा रहा है। ताकि कभी किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या होती है तो इस स्टीकर पर दिए गए संबंधित हेल्पलाइन नंबरों पर वह तत्काल सूचना दे सकें।

  • प्रमुख खबरें