
गाजियाबाद। पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ (Police commissioner J Ravinder Goud) ने पुलिस के लिए शिष्टाचार संवाद नीति लागू की है इसके तहत आम जनमानस थाने चौकियों पर आने वाले फरियादियों के साथ पुलिस अब तू तड़ाक से बात नहीं करेगी पुलिसकर्मी फरियादियों से आप कहकर बात करेंगे और नाम के साथ जी का संबोधन भी करेंगे।
काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि पुलिस तू तड़ाक से बात करती है। पुलिस आयुक्त ने महिलाओं, बच्चों और दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिको और ट्रांसजेंडर के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही पुलिस आयुक्त ने कहा है कि उनकी बातें धैयपूर्वक सुनी जाए और शिष्टाचार और शालीनता के साथ पुलिस अपना व्यवहार करें। किसी भी मुलजिम को कोई भी वीआईपी ट्रीटमेंट पुलिस थाने चौकियों पर नहीं दिया जाएगा।
पुलिस आयुक्त ने कहा है थाने चौकियों पर फरियादियों के लिए बैठने के लिए कुर्सियों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं आगंतुकों के लिए शीतल जल, बच्चों के लिए टॉफियां- चॉकलेट की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। अब थाने चौकी के गेट से किसी भी व्यक्ति को भगाया नहीं जाएगा। पुलिस आयुक्त ने कहा है कि थाने चौकी पर पीड़ित का मानसिक या आर्थिक शोषण किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कर्मियों द्वारा रील बनाकर सोशल मीडिया (Reel on Social media) पर वायरल करने पर पूर्णत: रोक लगा दी गई है। थाने में तैनात संतरी को ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर व्यस्त रहने के बजाय सतर्क रहने को कहा गया है। पुरुषकर्मी टोपी और नेम प्लेट के साथ पूरी वर्दी में रहेगा। अगर किसी फरियादी को पुलिस थाने चौकी पर किसी तरह की अभद्रता का वीडियो सामने आता है तो इन नंबरों पर भेजें।
पुलिस आयुक्त- 96433 22900
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय- 96433 23700
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून व्यवस्था – 96433 20500
डीसीपी मुख्यालय – 96433 21010
डीसीपी ट्रांस हिंडन- 96433 22903
डीसीपी सिटी – 96433 22901
डीसीपी ग्रामीण – 96433 22902
एडीसीपी यातायात- 96433 22897
Reference: हिन्दुस्तान 29 अप्रैल 2025 पेज 1