दिल्ली। दिल्ली पुलिस की इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स (IFSO Unit) यूनिट ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने के नाम पर लोगों के व्हाट्सएप को हैक (WhatsApp hacking) कर ठगी करता था। पुलिस ने गिरोह के सरगना मनीष कुमार, रोहित सिंह और कौशलेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन, 4 डेबिट कार्ड और 8 बैंक अकाउंट का पता चला है। आरोपी पीड़ितों के व्हाट्सएप को हैक करने के बाद उनकी संपर्क सूची के लोगों को मैसेज भेजकर इमरजेंसी हो जाने की बात कर रुपये मांगते थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपी गैंग सरगना मनीष ने बताया कि एक साल पूर्व उसने यू-ट्यूब से व्हाट्सएप को हैक करना सीखा था तभी से वह अलग-अलग तरह से ठगी करता था।
पुलिस की एक टीम ने टेक्निकल सविलांस (Technical Surveillance) और जिन खातों में रुपये ट्रांसफर हुए उनकी जांच की, इसके बाद आरोपियों को आगरा से गिरफ्तार किया गया।